सीकर के रानोली पुलिस ने पिछले साल पलसाना से युवक का अपहरण कर मारपीट कर दोनों पैर तोड़ने के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी रिछपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों महेंद्र, विजय चौधरी एवं रमेश जाट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।