बयाना: बागरैन गांव में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से पात्र ग्रामीणों के नाम हटने पर ग्रामीणों में रोष, किया प्रदर्शन
बयाना उपखंड के बागरैन गांव में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) की सूची से पात्र ग्रामीणों के नाम हटने पर ग्रामीणों में रोष है। सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। इसके बाद, एक प्रतिनिधिमंडल ने बयाना पहुंचकर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) से मुलाकात की और समस्या के तत्काल समाधान की मांग की।