बसिया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर बसिया खंड ने निकाला भव्य पथ संचलन
Basia, Gumla | Oct 10, 2025 बसिया प्रखंड के कोनबीर सामुदायिक भवन मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बसिया खंड की ओर से सशस्त्र पूजन एवं संघ के 100 साल पूर्ण होने यानी शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पद संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बौद्धिक प्रमुख राजीव कमल,विभाग प्रचारक शाम्मी,गुमला विभाग संघ चालक साहू प्रकाश,जिला संचालक लालचंद अग्रवाल,खंड करवा अजीत साहू मंच पर विराजमान रहे।