शुजालपुर: शुजालपुर में महिला जज समेत 13 लोगों के नाम सुसाइड नोट, 3 दिन बाद मिला युवक का शव
शुजालपुर में बर्खास्त कोर्ट कर्मचारी का शव मिला है। पास ही जहरीले पदार्थ की खाली डिब्बी और कार से 7 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें महिला जज समेत कुछ सरकारी अफसर और शहर के जाने-माने लोगों समेत 13 लोगों के नाम लिखे हैं। कर्मचारी की पहचान अनिल दोहरे (55) के रूप में हुई है। वह 7 नवंबर से लापता था। घर छोड़ने के बाद अनिल ने यह सुसाइड नोट पत्नी अर्चना दोहरे को ।