मद्य निषेध अभियान के तहत ओबरा थाने की पुलिस ने 599 किलो महुआ एवं 43 किलो गुड़ के साथ एक अभियुक्त को ओबरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्रवण प्रसाद सौंडिक के रूप में की गई है। यह जानकारी पुलिस द्वारा रविवार की शाम सात बजे मीडिया ग्रुप में पोस्ट करके दी है।