बज्जू: बज्जू क्षेत्र में जिप्सम माफिया बेखौफ, उप स्वास्थ्य केंद्र करणीसर की जमीन से खोद दिया जिप्सम
Bajju, Bikaner | Oct 30, 2025 बीकानेर जिले के सीमांत क्षेत्र में जिप्सम माफिया बेखौफ हो चुके हैं। आलम यह है कि माफिया ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की जमीन को भी नहीं छोड़ा। बज्जू की ग्राम पंचायत बरसलपुर के करणीसंर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के पास से ही माफिया जिप्सम खोद ले गया। बताया जा रहा है कि उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम जरूरी कार्य के चलते अवकाश पर थी।