तारापुर: तारापुर में उपभोक्ता के घर बिजली चोरी पकड़ी गई, ₹42 हजार की हानि पर मामला दर्ज
Tarapur, Munger | Sep 27, 2025 तारापुर में बिजली चोरी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. कनीय अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने सरकारी बस स्टैंड के पास छापेमारी की. टीम ने उपभोक्ता कविता देवी के आवासीय परिसर में जांच की जहां मीटर से पहले मुख्य तार को चलकर अतिरिक्त तार जोड़कर अवैध खपत की जा रही थी. इस मामले में विद्युत अभियंता ने तारापुर थाना में प्राथमिक की