कोंडागांव: पब्लिक एप की खबर का असर, फरसगांव नगर की NH-30 की स्ट्रीट लाइटें फिर से जगमगा उठीं, नगरवासियों ने किया धन्यवाद ज्ञापित
एक बार फिर पब्लिक एप की खबर का असर हुआ है।NH-30 फरसगांव नगर में लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले कई महीनों से बंद पड़ी थी।विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों हो रही थी।इस खबर को 7 अक्टूबर को पब्लिक एप में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सम्बंधित विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवा दी गई है।गुरुवार की शाम 6 बजे से लाईट चालू किए।