हमीरपुर: नेरी जंगल में चंदन चुराने वाले गिरोह के मिले सुराग, बरामद हुआ वोटर कार्ड व चंदन के टुकड़े सहित अन्य सामान
पिछले कुछ दिनों से हमीरपुर शहर के आसपास निजी भूमि से काटे जा रहे चंदन के पेड़ों को चुराने वाले गिरोह का सुराग पुलिस को मिला है। एसपी हमीरपुर में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 5:30 बजे पुलिस को मिली सूचना के बाद जब पुलिस और स्थानीय लोगों तथा नेरी हर्बल गार्डन के कर्मचारियों ने जंगल में छानबीन की तो एक जगह पर जंगल के बीच में पोली हाउस सामान मिला है।