अखिल भारतीय बाघ गणना 2026-27 की 7 दिवसीय फेज क़ी शुरुआत देवास वन मण्डल क़ी बागली वन परिक्षेत्र की बीटों में शनिवार सुबह 11:00 से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा हर 4 वर्षों के अंतराल में राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की संख्या का अनुमान लगाया जाता है| पहले तीन दिन मांसाहारी और बाद के 3 दिन शाकाहारी वन्यप्राणियों के साक्ष्य मोबाइल ऐप मे रिकॉर्ड किय