मनेर: रामपुर दियारा मार्ग पर पुलिस ने एक कार और स्कूटी से 151 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, एक तस्कर गिरफ्तार
Maner, Patna | Oct 8, 2025 मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा मार्ग पर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार और एक स्कूटी से 151 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। मामले में पुलिस ने स्कूटी और कार को बरामद कर अपने साथ थाने ले आई है। वही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान दानापुर के सिंटू कुमार के रूप में की जा रही है। मामला मंगलवार-बुधवार मध्य रात 12:01 की बताई गई है।