आष्टा: आष्टा में विधायक ने विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिलें बांटी, सांसद खेल महोत्सव शुरू, खेल सामग्री भी दी
Ashta, Sehore | Nov 29, 2025 आज शनिवार दोपहर 12:30 बजे आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने खामखेड़ा बैजनाथ मैना और सेवदा के शासकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल विस्तृत की इसी दौरान ममैना में सांसद खेल महोत्सव का भी शुभारंभ किया गया जहां खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी बाटी गई।