जिला अस्पताल परिसर में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कपड़ा बेचने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाओं ने हाथ ओर चप्पल से मां-बेटी के साथ मारपीट कर दी। घटना में पार्वती अहिरवार (उम्र 45 वर्ष) और उनकी 16 वर्षीय बेटी शशि अहिरवार, दोनों निवासी देरी रोड, घायल हो गईं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।