बेनीपट्टी: विधायक सुधांशु शेखर ने खिरहर मिश्राही में ₹4 करोड़ की आरसीसी पुल का किया शिलान्यास
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल हरलाखी प्रखंड अंतर्गत खिरहर मिश्राही टोल में मुख्यमंत्री सेतुः योजना के तहत बनने वाली पुल का शिलान्यास गुरुवार कि शाम जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने किया। इस पुल के निर्माण करीब चार करोड़ रुपये कि लागत से किया जायेगा।