गंगरार: गंगरार क्षेत्र में राजकीय विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए भामाशाह ने खेल सामग्री वितरित की
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेड़ा में 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष वर्ग) के लिए खिलाड़ियों को खेल किट भामाशाह लहरू लाल अहीर (होटल राइट चॉइस, गंगरार) की ओर से वितरित की गई। शारीरिक शिक्षक एवं इंटरनेशनल बास्केटबॉल रेफरी मुकेश खटीक ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 सितंबर को होगा।