ईसागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरनगर चक्क के पास से पुलिस ने कच्ची शराब बेचने पर 45 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को गुरुवार को रात लगभग 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुंदरनगर चक्क के पास कोई कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पचलाना निवासी रामवीर उम्र 45 वर्ष पर कच्ची शराब बेचने पर मामला दर्ज कर लिया है।