बिंदकी: जलाला में प्लास्टिक पाइप बनाने की फैक्ट्री से मोटर सहित लाखों रुपये की संपत्ति चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत जलाला गांव में रामबाबू पासवान की प्लास्टिक पाइप बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार व रविवार की मध्य रात को अज्ञात चोर फैक्ट्री के अंदर घुसे। चोर मोटर तथा प्लास्टिक पाइप बनाने की डाई सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह 7:00 बजे चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची।