नवाबगंज: बाराबंकी में लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, दो युवक गंभीर रूप से घायल
बाराबंकी में लखनऊ की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार बुधवार की रात करीब 10 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद लगभग 100 मीटर तक घिसटती हुई सड़क किनारे कई बार पलटी। मौके पर कार में बीयर की बोतलें भी मिलीं।