टोंकखुर्द: टोंकखुर्द के पोषण पुनर्वास केंद्र में 14 दिन के उपचार से दर्शिका हुई स्वस्थ
पोषण पुनर्वास केंद्र टोंकखुर्द में 14 दिन जांच और उपचार से दर्शिका स्वस्थ हुई है। सीबीएमओ डॉ माया कल्याणी ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि टोंकखुर्द तहसील के ग्राम चौबाराधीरा की सपना पति संतोष की 19 माह की बच्ची दर्शिका कुपोषण के साथ कमजोर, उल्टी दस्त होने के कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर आंगनवाडी केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती मंसूरी ने चिकित्सकीय परीक्षण