पीरो: मोपती बाजार के समीप तिलक समारोह में जा रहे बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
Piro, Bhojpur | Nov 24, 2025 सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार के पास सोमवार की शाम 5 बजे के करीब हुए सड़क हादसे में नन्दकुमार कुमार पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नन्दकुमार, स्व. सूर्य पांडेय के पुत्र है. जो ग्राम–पोस्ट सिकरौल, थाना सिकरहटा के निवासी बताए जाते हैं। परिजनों के अनुसार नन्दकुमार अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए धर्मपुर गांव जा रहे थे।