उदयपुर: 13 हाथियों का दल रामगढ़ छोर के फूटामुड़ा के पास कर रहा विचरण, वन विभाग लोगों को कर रही सतर्क
सरगुजा जिले के उदयपुर वन क्षेत्र अंतर्गत तेरा हाथियों का दाल रामगढ़ छोड़ के फूटा मुंडा के पास विचरण कर रहा है तेरा हाथियों का दल 14 व 15 अक्टूबर के दरमियान रात उदयपुर मृगाडांड दावा होते हुए सुबह 4 बजे भोर में मनोहरपुर पहुंचा सुबह 7 बजे बेलढाब प्लांट के पार कर हाथियों के झुंड को आगे बढ़ने से रोका गया। पुनः हाथी रामगढ़ छोर के फूटा मुंडा में विचरण कर रहे हैं।