गुमला: सड़क दुर्घटना में बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, एक घायल
Gumla, Gumla | Sep 17, 2025 गुमला जिला के महुआ डाड़ अंतर्गत अहीर पूर्वा मोड़ के समीप में अनियंत्रित होकर बोलेरो के पलट जाने से उसके चालक की मौत हो गई।जबकि उसमें सवार एक ने गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस संदर्भ में परिजनों ने बताया की साले गांव के 25 वर्षीय जॉन कुजूर की मौत हो गई जबकि सुधीर एक्का गंभीर रूप से जख्मी है।