बज्जू: बज्जू के नए एसडीएम सांवरलाल रेगर नियुक्त हुए, जालौर जिले के आहोर से हुआ स्थानांतरण, तहसीलदार सेवा से हुए थे पदोन्नत
Bajju, Bikaner | Oct 28, 2025 राज्य सरकार ने सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इस सूची में बज्जू उपखंड अधिकारी प्रिया बजाज के स्थान पर सांवरमल रैगर को नियुक्त किया गया है।सांवरमल रैगर तहसीलदार सेवा से पदोन्नत अधिकारी हैं। वे पूर्व में बीकानेर यूआईटी में तहसीलदार और उपनिवेशन विभाग में एसीसी कोलायत के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।