भैंसदेही: स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़: मातका के ग्रामीणों ने भैंसदेही थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
भैंसदेही-वनग्राम मातका से सावलमेंढा हाई स्कूल आने वाली स्कूली छात्राओं से 6-7 युवकों के समूह द्वारा छेड़छाड़ एवं शिकायत करने पर जान से मारने कि धमकी देने का मामला सामने आया है जिस पर परिजनों द्वारा भैंसदेही थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है।दिए गए आवेदन में पालको द्वारा बताया गया कि सावलमेंढा हाई स्कूल में कक्षा 10 वी एवं 12वी में अध्ययनरत छात्राएं है।