बलरामपुर बुधवार जिले के ग्राम पंचायत सेरंगदाग स्थित बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्रा. लि. में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना देने की सूचना प्रशासन को दी है। मजदूरों ने बताया कि नियमितीकरण की मांग को लेकर 15 दिसंबर को कलेक्टर को आवेदन दिया गया था, जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से वे आंदोलन के लिए बाध्य हैं।