गोंडा: बीएलओ की मौत की जांच के लिए गठित की गई दो सदस्यीय कमेटी, एडीएम बोले- रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
Gonda, Gonda | Nov 26, 2025 खेमपुर ग्राम पंचायत मे BLO विपिन कुमार यादव की मौत की जांच के लिए DEO प्रियंका निरंजन ने 2 सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह टीम आत्महत्या के प्रयास की परिस्थितियो, PM रिपोर्ट और परिजनो के बयान की पड़ताल करेगी।बुधवार 3 बजे ADM आलोक कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी और अन्य कर्मचारियो को समस्या होने पर अधिकारियो को अवगत कराने की सलाह दी।