निवास जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के पोषक ग्राम बिझौली में लगातार गौवंश की मौत का मामला लगातार गरमा रहा हैं वही बुधवार को फिर गौशाला में तीन गौवंश मृत हालत में मिली जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फिर देखा गया गया उक्त मामले में अनिल बाबा मंगलवार से धरने पर बैठ गए हैं और भूख हड़ताल शुरू कर दी वही बुधवार को भी दूसरे दिन उनका धरना जा री हैं