पोहरी: पोहरी क्षेत्र के जाखनोद में 4 लोगों ने पिता-पुत्र के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
Pohri, Shivpuri | Oct 13, 2025 खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम जाखनोद की है।जहा कंट्रोल पर गेंहू लेने गये पिता-पुत्र के साथ रंजिशन 4 लोगो ने गाली-गलौज कर पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से सोमवार शाम 6 बजे मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार फरियादी संजय ने बताया कि वह अपने पिता के साथ कंट्रोल पर गेंहू लेने गया हुआ था।