पुनपुन: खैरूद्दीन चक डुमरी में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 500 लीटर महुआ जावा नष्ट, 30 लीटर शराब ज़ब्त
4 जनवरी 2026 — पुनपुन थाना अध्यक्ष बेबी कुमारी के नेतृत्व में आज चालित अभियान में ग्राम खैरूद्दीन चक डुमरी में अवैध देशी शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान करीब 500 लीटर देसी महुआ जावा का विनाश किया गया तथा 30 लीटर देसी शराब को जप्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर स्थल पर छापा मारते हुए अवैध शराब