तिंवरी: बीजवाडिया में रास्ता रोककर मारपीट, मोबाइल व रुपये लूटे, मथानियां थाने में मामला दर्ज
बीजवाडिया गांव में रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में विवाद गहरा गया, जो मारपीट और लूट तक पहुंच गया।पीड़ित के साले की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले के अनुसार पीड़ित बाबूराम अपने भान्जे महेंद्र के साथ बीजवाडिया की ओर जा रहा था।इसी दौरान बजरी हटाने की बात को लेकर आरोपी भीमा,ढलाराम,अनिश,राजा सहित अन्य ने उनका रास्ता रोककर मारपीट कि।