बुलंदशहर: बुलंदशहर का एक्यूआई पुअर जोन में 229 पर पहुंचा, बढ़ता पॉल्यूशन सांस लेने में कर रहा है दिक्कत
बुलंदशहर का एक्यूआई पुअर जोन में 229 पर पहुंचा है, दमा के रोग से पीड़ित मरीज को पॉल्यूशन के चलते सांस लेने में परेशानी और बच्चों की आंखों में जलन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं, नगर पालिका द्वारा लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, शनिवार दोपहर लगभग 1:44 पर एक्यूआई पुअर जोन में 229 पर दर्ज किया गया।