अधौरा: बड़वान कला में मतदान केंद्र पर विनोबा नगर के मतदाताओं ने 7 किलोमीटर ट्रैक्टर से जाकर किया मतदान
Adhaura, Kaimur | Nov 11, 2025 अधौरा के पहाड़ी क्षेत्र बड़वान कला में मतदान केंद्र पर विनोबा नगर के मतदाताओं ने 7 किलोमीटर ट्रैक्टर से दुरी तय कर जंगल के रास्ते मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया है। आज मंगलवार को 2 बजे वहां के मतदाताओं ने कहा कि पहले के लोग बड़वान कला से विनोबा नगर आते थे मतदान करने के लिए। लेकिन इस बार जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र वहां बना दिया है।