पुलिस के अनुसार बांसिया निवासी निवासी मृतक बाबूलाल सीरवी पुत्र मालाराम पाली में प्रॉपर्टी का काम करता था। नया गांव ब्रिज से करीब 300 मीटर दूर सूर्या कॉलोनी में पत्नी के साथ रहता था। उसके दोनों बेटे बेंगलुरू में बिजनेस करते हैं, जो परिवार समेत वहीं रहते हैं। एक सप्ताह पहले बेंगलुरू में बेटों से मिलने गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सोपा