शामली: शामली में नगर पालिका की उदासीनता के चलते खस्ताहालत में पहुंचा बारात घर, नागरिकों ने उठाए सवाल #jansamasya
Shamli, Shamli | Nov 2, 2025 रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के मोहल्ला कलंदरशाह में नगर पालिका शामली द्वारा एकता बारात घर के नाम से संचालित सामुदायिक बारात घर रखरखाव के अभाव में जर्जर हालत में पहुंच गया है। इसके चलते यहां पर होने वाली शादियों के दौरान स्थानीय लोगों को परेशानी होती है, वहीं हादसों का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाते हुए समाधान की मांग की।