नूह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नूंह जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू
यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जाने वाले इस सेवा पखवाड़ा की शुरुआत खंड नूंह के गांव बीवां स्थित राजकीय मिडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से की गई। इस कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।