बरही: बरही थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बालिकाएं अहमदाबाद व कर्नाटक से पुलिस ने की बरामद, परिजनों को सौंपा
Barhi, Katni | Nov 20, 2025 बरही थाना क्षेत्र से दो नाबालिक बालिकाएं अचानक घर से लापता हो गई परिजन हर जगह ढूंढा लेकिन कहीं कोई सुराग नही लगा बालिकाओं को ढूंढने के लिए पुलिस के द्वारा टीम गठित की गई दोनों नाबालिक बालिकाओं को कर्नाटक के बीदर एवं गुजरात के अहमदाबाद से ढूंढ निकाला है परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है।