जिले में टिब्बी के राठीखेड़ा में इथोनोल प्लांट को स्थाई रूप से बंद करने की मांग को लेकर किसान इस बार आरपार की लड़ाई लडऩे के मूड में हैं। सर्द मौसम के बीच फैक्टरी बंद करवाने की जंग में पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है। इससे माहौल और गर्म होता जा रहा है। आंदोलन की तेज हो रही आग को शांत करने में मंगलवार को सरकारी तंत्र पूरी तरह से जुटा रहा।