मेराल: मेराल थाना पुलिस ने औऱया गांव से नाबालिग और उसके नवजात का शव कब्र से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मेराल थाना पुलिस ने क्षेत्र के औऱया गांव के सुनसान जगह से सोमवार को कब्र से नाबालिग बिन बियाही और उसके एक दिन के नवजात शिशु का शव बरामद किया। नाबालिग और उसके बच्चे को नाबालिग के पिता अनिल चोधरी ने हत्या कर शव को दफना दिया था।जानकारी के अनुसार नाबालिग का प्रेम बगल के गांव के युवक के साथ था। इस दौरान नाबालिग गर्वती हो गई। थाना में मामला दर्ज किया गया था।पुलिस