राजसमंद: सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की आत्मीय मुलाकात, दी दीपावली की शुभकामनाएं
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ से आज मेवाड़ राज परिवार के विश्वराज सिंह मेवाड़ के सानिध्य में डेगाना क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान ठाकुर शिवप्रताप सिंह ईडवा (मेड़ता), ठाकुर अभय सिंह भैंसड़ा, श्री सत्यदेव सांदू, श्री दातार सिंह अकोदिया (जैतारण), श्री भंवर सिंह शक्तावत और श्री ज्योतिरादित्य सिंह भाटी उपस्थित रहे।