कोडरमा: फर्नीचर शोरूम का मालिक बनकर मोबाइल खरीदने गया युवक, आईफोन लेकर फरार
कोडरमा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक से एक ठग द्वारा धोखे से मोबाइल लेकर फरार हो गया है। मामला तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद का है। मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी दीपक कुमार पिता विनोद साव ने बताया कि उसके पास एक आई फ़ोन थी, जो पुरानी हो गई थी और वे उसे बेचना चाहते थे.