बिसवां: बिसवां क्षेत्र में पुरैनी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और मैजिक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
Biswan, Sitapur | Sep 24, 2025 बिसवां कोतवाली इलाके के ग्राम पुरैनी में ट्रैक्टर और मैजिक की टक्कर में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये जिस्मे एक की व्यक्ति की मौत हो गयी जबकी एक का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक संजय पांडेय (42) पुत्र मेढई लाल निवासी ग्राम कोडवा धमधम पुर थाना रेउसा अपनी eco मैजिक से जा रहे थे। पुरैनी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गई।