पुनपुन: पुनपुन खरमास-पितृपक्ष मेला में ठंड से श्रद्धालु कम, प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था
Punpun, Patna | Jan 3, 2026 3 जनवरी 2026 बिहार के प्रमुख पिंडदान स्थल पुनपुन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खरमास-पितृपक्ष मेला में इस वर्ष तीव्र ठंड के कारण अपेक्षा से बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे। जिला प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के बावजूद प्रत्यक्ष भागीदारी में कमी दर्ज की गई, जबकि ऑनलाइन व सीमित उपस्थिति के माध्यम से पितृपक्ष की क्रियाएँ जारी रहीं। पुनपुन में हर साल