डूंगरपर। शहर के निकट सीमलवाड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक के पोल से टकराने पर बाइक सवार एक की मौत हो गई। वही एक अन्य घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रपात जानकारी अनुसार जिले के गोरादा निवासी विश्राम पिता गाबा भनात ओर प्रभुलाल पिता शंकर भनात मंगलवार रात 10 बजे बाइक लेकर देवल गांव से वापस अपने घर घोराडा जा रहे थे तभी सीमलवाड़ा मार्ग पर