मेजा: भसुंदर खुर्द गांव में मछली पकड़ने गए युवक को मिर्गी का दौरा पड़ा, नाले में डूबकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम
Meja, Allahabad | Sep 22, 2025 प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के भसुंदर खुर्द गांव में रविवार शाम एक दुखद घटना हुई। 25 वर्षीय श्याम बाबू उर्फ राम बाबू की बरसैंता नाले में डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, राम बाबू अपने पड़ोसी छोटू मुसहर के साथ मछली पकड़ने गया था। दोनों नाले के अलग-अलग छोर पर खड़े थे। इसी दौरान राम बाबू को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नाले में गिर गया।