श्रीमाधोपुर: रोडवेज बस में सवार महिला श्रद्धालु का मादलिया टूटा, पुलिस ने यात्रियों की तलाशी ली, नहीं मिला मादलिया
रोडवेज बस में सवार महिला श्रद्धालु का मादलिया टूटा, पुलिस ने बस यात्रियों की ली तलाशी, नहीं मिला मादलिया रींगस खाटू श्यामजी से जयपुर जा रही एक रोडवेज बस में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बस में सवार एक महिला श्रद्धालु का सोने का मादलिया टूट गया। महिला की सूचना पर बस चालक ने बस को रींगस पुलिस थाने पर खड़ा कर दिया जहां पुलिस कर्मियों ने सभी सवारियों की तला