खानपुर थानाक्षेत्र के इचवल स्थित नईकोट से 22 साल से गायब व्यक्ति का बंग्लादेश में पता चला है। वहीं इतने लंबे अरसे से गायब बेटे की खबर मिलने व सकुशल लेकिन मानसिक अस्थिर होने की बात का पता चलने पर घर में मौजूद बूढ़े व बीमार माता-पिता व उनकी सेवा के लिए घर में मौजूद विधवा बहन भावुक भी हो गए। हालांकि उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो उसे वापस ला सकें।