खण्डार: खंडार ग्राम गोठबिहारी व तलावडा में विधायक जितेंद्र गोठवाल का क्षेत्रीय प्रवास, आमजन से की मुलाकात और सुनी समस्याएं
खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल खंडार क्षेत्रीय प्रवास कार्यक्रम रखा गया। जहां इस दौरान विधायक जितेंद्र गोठवाल क्षेत्र के ग्राम गोठबिहारी व तलावडा में क्षेत्रीय आमजन से मुलाकात कर उनके मध्य बैठकर जन समस्याएं सुनी। जहां सभी ग्रामवासियों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें आमजन ने सड़क, पानी, बिजली,शिक्षा आदि समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया। वहीं