फतेहपुर: लाहौरबाड़ी टोला के किराना दुकान में छप्पर तोड़कर चोरी, पुलिस ने घटनास्थल पर की जांच
एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो गया। घटना बिंदा पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती पलाजोरी टोला लाहौरबाड़ी की है। जहां की इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बिंदा पत्थर थाना को सूचना दिया। जहां की सूचना मिलने पर बि