तरहसी: महुदंडवा-कनकनिया रोड बना दलदल, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कहा- बरसात खत्म, सड़क अब भी तालाब
तरहसी प्रखंड के पाठक पगार पंचायत के महुदंडवा कनकनिया से पदमा जाने वाली सड़क की बदहाली से ग्रामीणों का सब्र टूट चुका है। सड़क पर हर तरफ पानी और कीचड़ जमा है, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात खत्म हो चुकी है, फिर भी सड़क पर तालाब जैसा दृश्य बना हुआ है। ग्रामीणों — मोमीन अंसारी, फारूक अंसारी, वाजिद अंसारी, कुर्बान