गाज़ीपुर: शराब दुकान के सेल्समैन राजकुमार की पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका, झाड़ियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
गाजीपुर में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसका शव झाड़ियों में लहूलुहान हालत में बरामद हुआ है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।मृतक की पहचान राजकुमार जायसवाल के रूप में हुई है, जो चंदौली जिले के स्थानीय बाजार का रहने वाला था।